उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरी समैसा में एक दुखद घटना सामने आई है बिजली विभाग में कार्यरत प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कोइली नाम के युवक की करंट लगने से मौत हो गई है युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
कोइली पिछले कई वर्षों से लगातार अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए प्राइवेट लाइनमैन का काम कर रहे थे हाल ही में आई तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर बिजली के खंबे गिर गए थे वह दूधाधारी गांव के पास हाई टेंशन लाइन की मरम्मत कर रहे थे इसी दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया इससे कोइली खंभे के नीचे गिर पड़े.
इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचित किया मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत उन्हें बहराइच के अस्पताल ले गए इस दौरान चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया
परिजन घायल कोइली को लखनऊ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही कोइली की मृत्यु हो गई इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.