रायपुर में आधी रात को गुंडों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर पर किया पथराव, फिर अंदर घुसकर बेरहमी से पीटा

रायपुर। रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियाकला स्थित रिद्धि-सिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी में आधी रात को गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत पंकज कुमार सिंह के घर पर कुछ बदमाशों ने पहले पथराव किया, फिर घर में घुसकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।

आरोप है कि बदमाश अमन डॉन गैंग के गुर्गे थे, जो नशे के लिए रुपये मांगने आए थे। जब युवक ने रुपये देने से इनकार किया, तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। यही नहीं, घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया गया है।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपियों ने युवक को बेरहमी से पीटा। फिलहाल सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Advertisements
Advertisement