ठेके पर पंचायत, एग्रीमेंट कराने वाले पंच पर FIR:गुना में विकास कार्यों की राशि का 5% कमीशन सरपंच को देना था; चुनावी कर्ज का दबाव

जिले की करोंद पंचायत को ठेके पर लेने वाले पंच पर FIR दर्ज की गई है। सरपंच ने पंचायत का पूरा काम संभालने के लिए पंच को नियुक्त कर दिया था। इसका बाकायदा 100 रुपए के स्टांप पर एग्रीमेंट भी किया गया था। कैंट थाने में पंच के खिलाफ फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत गुना को यह शिकायत मिली थी कि करोंद पंचायत की सरपंच ने अपनी सरपंची ठेके पर दे दी है। इस शिकायत की जनपद पंचायत ने जांच की। इसके बाद FIR के लिए एक पत्र कैंट थाने को भेजा गया था।

 

इस पत्र में कहा गया कि रणवीर सिंह कुशवाह निवासी ग्राम पंचायत करोंद द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत के साथ सौ रुपए के स्टाम्प पर एग्रीमेंट किया गया। इसकी नोटरी भी की गई थी।

प्रतिवेदन के संलग्न शपथ पत्र की छायाप्रति के अवलोकन से स्पष्ट है कि सरपंच लक्ष्मीबाई और रणवीर सिंह कुशवाह के बीच ग्राम पंचायत के कार्यों का संचालन करने, बदले में 20 लाख रुपए लौटाने की जिम्मेदारी रणवीर सिंह कुशवाह की होने और टीएस की लागत राशि का 5 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सरपंच को दिए जाने के लिए एग्रीमेंट किया गया।

जनपद पंचायत गुना के समन्वयक सुनील कुमार खालको की शिकायत पर कैंट थाने में रणवीर सिंह कुशवाह के खिलाफ फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

ये लिखा था एग्रीमेंट में सरपंच और पंच के बीच हुए एग्रीमेंट में लिखा था कि मैं लक्ष्मीबाई पति शंकर जाति गोड़ निवासी ग्राम करोंद वर्तमान में ग्राम पंचायत करोंद की सरपंच पद पर निर्वाचित हूं। ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की जानकारी न होने के कारण मैं अपना एक सरपंच प्रतिनिधि के रूप में रणवीर सिंह कुशवाह पुत्र नारायण सिंह कुशवाह निवासी ग्राम करोंद को नियुक्त कर रही हूं, जिससे पंचायत के कार्यों को सुचारु रूप से चलने के लिए सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।

ग्राम पंचायत के चुनाव में मेरे और मेरे पति ने हेमराज सिंह पुत्र कल्याण सिंह धाकड से अपना काम करने और चुनाव लड़ने के लिए 20 लाख रुपए नगद लिए है। रुपए लेने के एवज में गारंटी के तौर पर मेरे और मेरे पति के बैंक खाते के चेक देकर 20 लाख रुपए लिए हैं।

मैं शपथपूर्वक कथन करती हूं कि मेरे और मेरे पति पर किसी भी प्रकार का कोई दबाब नहीं है। मैं अपनी मर्जी से रणवीर सिंह कुशवाह को ग्राम पंचायत के कार्यों का संचालन करने की अनुमति प्रदान करती हूं।

मेरी लिखा-पड़ी एवं मेरे और मेरे पति के खाते के चेक हेमराज सिंह धाकड़ से प्राप्त कर गारंटी की तौर पर रणवीर सिंह कुशवाह के पास रहेंगे। मुझे अलग से 20 लाख रुपए हेमराज सिंह धाकड़ को देने की कोई आवश्यकता नहीं है। पूरी राशि वापस करने की जिम्मेदारी रणवीर सिंह कुशवाह की होगी।

पंच रणवीर सिंह कुशवाह ने इस एग्रीमेंट में लिखा कि मैं रणवीर सिंह कुशवाह। पूरी राशि लौटाने की जिम्मेदारी मेरी होगी। ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की टीएस (टेक्निकल सैंक्शन ) की लागत राशि का 5% निर्माण कार्य पूरा होने पर सरपंच लक्ष्मीबाई को दिया जायेगा।

निर्माण कार्य यदि किसी कारणवश रुकता है, तो इसकी जिम्मेदारी रणवीर सिंह कुशवाह की होगी। कार्यों को सुचारु रूप से चालने के लिए पूरी मदद करेंगी। निर्माण कार्यों की सीसी जारी करवा कर रणवीर सिंह फाइल को पंचायत में जमा करेंगे।

 

Advertisements