झारखंड की राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के एक डॉक्टर की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई. रिम्स अस्पताल के 26 इंटर्न डॉक्टर का ग्रुप पिकनिक मनाने के लिए रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक वॉटरफॉल में नहाने के लिए गया था. इस बीच नहाते हुए चार डॉक्टर डूबने लगे और फिर उनमें से एक की मौत हो गई. इस बात की जानकारी होते ही रिम्स अस्पताल में हड़कंप मच गया.
रांची के बरियातू स्थित रिम्स अस्पताल के 2019 एमबीबीएस बैच के 26 इंटर्न डॉक्टर का एक ग्रुप रविवार को पिकनिक मनाने के लिए रांची से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूंटी जिले के तोरपा के प्रसिद्ध पेरवाघाघ वॉटरफॉल गए थे, जहां मस्ती के दौरान डॉ अभिषेक खलखो , डॉ कीर्तिवर्धन, डॉ जासुआ टोप्पो और डॉ अजय मोदी सहित अन्य पानी में उतरकर नहाने लगे. गहरे पानी में जाने के कारण चारों डॉक्टर पानी में डूबने लगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी बीच अन्य डॉक्टरों की टीम ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने वाटरफॉल के गहरे पानी में उतरकर तीन इंटर्न डॉक्टर को तो सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन डॉक्टर अभिषेक खलखो को जब पानी से निकल गया तो उनकी हालत काफी गंभीर थी. आनन फानन में उन्हें तोरपा के अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने तत्काल रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया.
पानी में डूबने से डॉक्टर की मौत
रिम्स अस्पताल पहुंचे डॉक्टर अभिषेक खलखो को जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया गया. रिम्स अस्पताल के एक डॉक्टर की पेरवाघाघ वॉटरफॉल में डूब कर हुई मौत की सूचना के बाद पूरे परिसर में मातम पसर गया. डॉक्टर अभिषेक खलखो अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद रांची के रिम्स अस्पताल में इंटर्न कर रहा था. मृतक डॉक्टर मूलरूप से खूंटी के थे और उनका पूरा परिवार महाराष्ट्र के नागपुर में शिफ्ट हो गया है.