उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में एक मां ने अपने बेटे की हत्या कर दी. मां ने बेटे पर दुकान से पैसे चुराने के आरोप लगाकर उसको पीटा और उसके बाद उसका गला दबा दिया. 14 मई की शाम को उसका शव घर से मिला था. बाताया जा रहा है कि महिला ने जिसका गला दबाया वो महिला का अपना बेटा नहीं था, बल्कि उसकी छोटी बहन ने अपने बेटे को उसे गोद दे दिया था. आरोपी महिला गिरफ्तार कर ली गई है.
आरोपी महिला की पहचान रहमत खातून के रूप में हुई है. दरअसल, ट्रोनिका सिटी थाना इलाके के दौलत नगर कॉलोनी की निवासी रहमती खातून अपने मकान में परचून की दुकान करती थी. उसके पति की की साल 2021 में मौत हो गई. रहमती को कोई संतान नहीं थी, इसलिए उसकी छोटी बहन ने आठ साल पहले अपना चार वर्ष का बेटा साहिल उसे गोद दे दिया था. 12 साल का साहिल दूसरी कक्षा में पढ़ रहा था. 14 मई की शाम पुलिस को साहिल का शव घर के चारपाई में मिलने की सूचना मिली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस को साहिल के मृत अवस्था में मिलने की सूचना पड़ोसियों ने दी. सूचना पाकर पुलिस रहमती के घर पहुंची, लेकिन वो वहां नहीं मिली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी महिला की खोज शुरु की. पुलिस को साहिल को गोद लिए जाने की बात भी पता चली. इसके बाद पुलिस ने साहिल के असली माता-पिता खोजना शुरू किया. पुलिस को पता चला कि साहिल की असली मां बिहार के बेगुसराय में अपने पति के साथ रहती है.
इसके बाद पुलिस ने उससे संपर्क किया और उसे गाजियाबाद बुलाया. इधर मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि साहिल की हत्या गला दबाकर की गई. आरोपी महिला की छोटी बहन के गाजियाबाद पहुंचने पर उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी रहमती को गिरफ्तार किया.