उदयपुर पावरलिफ्टिंग टीम का शानदार प्रदर्शन, जीती उपविजेता ट्रॉफी

उदयपुर : कुम्हेर, डीग के आदर्श साधना कॉलेज सभागार में हाल ही में संपन्न हुई 44वीं राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर एवं मास्टर तथा 22वीं राजस्थान राज्य सब-जूनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदक अपने नाम किए.टीम ने 9 स्वर्ण, 8 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.इसके साथ ही, उदयपुर की महिला टीम ने सीनियर वर्ग में उपविजेता का खिताब भी अपने नाम किया, जो कि शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

Advertisement

जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने इस शानदार सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर वर्ग में गौरव साहू ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शुरुआत की। महिला वर्ग में बुशरा सुल्ताना ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में और नीलम डांगी ने 84 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए.

जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में भी उदयपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.47 किलोग्राम भार वर्ग में हंसिका कामोया ने दो स्वर्ण पदक जीतकर डबल धमाका किया। 53 किलोग्राम भार वर्ग में रूपेश बरेंडा ने सब-जूनियर में स्वर्ण और जूनियर वर्ग में रजत पदक हासिल किया.105 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीर सिंह राठौर ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण और सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता.

अन्य पदक विजेताओं में पायल नलवाया ने सीनियर वर्ग में कांस्य और मास्टर वन वर्ग में रजत, प्रदीप सिंह झाला ने 66 किलोग्राम मास्टर वन वर्ग में स्वर्ण, हरीश चावला ने 83 किलोग्राम मास्टर फोर वर्ग में स्वर्ण, मानसी रावत ने जूनियर वर्ग में रजत और सीनियर वर्ग में रजत, तथा रजत मीणा ने 120 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में सब-जूनियर में रजत पदक जीता.

उदयपुर टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव डॉ. देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा, आयोजन सचिव विनोद साहू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी, कमलेश शर्मा, राजकुमारी यादव सहित कई खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उदयपुर की इस सफलता ने शहर को गौरवान्वित किया है और पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है.

Advertisements