करेह नदी में उतरता मिला युवक का शव, गले पर निशान और बाहर निकली जीभ से हत्या की आशंका

समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काले – जगन्नाथपुर ढाला के बीच एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का शव करेह नदी के पानी में तैरता बरामद हुआ है. बताते चलें कि सोमवार क़ो लगभग साढ़े 10 बजे ग्रामीणों मीडिया कर्मियों को शव मिलने की सूचना दी गई जिसके बाद मीडिया कर्मियों द्वारा हसनपुर पुलिस को करेह नदी में शव मिलने की जानकारी दिये.

सूचना मिलने के लगभग 3 घंटे बिलंब से हसनपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.वहीं शव को पहचान करवाने के लिए प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हुए फिर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.

अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया है कि अभी तक फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है प्रथम दृष्टि देखा गया है कि शव को गले में चिन्ह का निशान है , वहीं शव का जीभ भी बाहर हैं जिससे हत्या का आशंका जताया जाता है.मीडिया के माध्यम से लोगों को पहचान के लिए फोटो भेज दिया गया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर. हसनपुर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement