कांकेर जिला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक नाबालिग लड़के ने 8 साल के मासूम बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के खुलासे के डर से नाबालिग ने बच्चे का गला घोंटने के बाद लाश को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मासूम बच्चे का अर्धनग्न लाश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बच्चे के साथ गलत काम कर हत्या करने वाला नाबालिग आरोपी पोर्न वीडियों देखने का आदि था।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम चारामा थाना क्षेत्र का है। घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया नाबालिग पोर्न वीडियो देखने का आदि था। पुलिस ने बताया कि शनिवार 7 मई को उसने दुकान से फ्रूटी खरीदी और 8 साल के मासूम हरेश को पिलाने के बहाने अपने साथ पहाड़ पर ले गया। यहां उसने मासूम बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न किया। इस घटना से दहशत में आया बच्चा रोने लगा।
जिससे डरकर नाबालिग ने बाइक की चाबी के पट्टे से मासूम का गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्चे की मौत हो जाने के बाद इस घटना को छिपाने के लिए लाश को पहाड़ी से नीचे फेंककर नाबालिग वापस घर लौट गया। पुलिस ने बताया कि मृतक हरेश कक्षा तीसरी का छात्र था, जो कि शरिवार शाम से ही लापता था। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जांच के दौरान संदेह होने पर जब पुलिस ने पड़ोसी नाबालिग लड़के से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस से बचने हत्या के बाद पहाड़ी से नीचे फेंका शव
मासूम बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आये नाबालिग से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने हरेश के साथ पहले गलत काम किया। इसके बाद उसने हरेश की हत्या करने के बाद लाश को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने ग्राम सरपंच और ग्रामीणों के साथ गड़िया पहाड़ से शव बरामद किया।
वारदात में एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने की जतायी आशंका
मासूम हरेश की हत्या की जांच कर रही पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस वारदात की जांच में पता चला है कि आरोपी नाबालिग पोर्न वीडियों देखने का आदि था। वहीं जिस तरह से उसने वारदात को अंजाम दिया है, उससे इस पूरे घटनाक्रम में उसके अलावा और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है। जिसके संबंध में पुलिस इस घटना से जुड़े हर कड़ियों को पिरोकर अन्य हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।