कलेक्टर रोहित व्यास ने जशपुर जिले से राजनांदगांव आवासी खेल अकादमी के लिए चयनित होकर पूरे जिले का नाम रोशन करने पर होनहार खिलाड़ी अर्पण टोप्पो, एरिक नेल्सन और प्रशांत मीन को अपनी शुभकामनाएं दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कमाना की.
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 08 व 09 मई 2025 दो दिवसीय ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिसमें प्रदेशभर से 150 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जशपुर जिले से अर्पण टोप्पो, एरिक नेल्सन और प्रशांत मीन तीन होनहार खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनित होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कलेक्टर रोहित व्यास ने इन खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले एनआईएस हॉकी कोच अनीस अहमद को भी इस अद्भुत सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी.