मध्य प्रदेश के शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बच्चे की तबीयत खराब होने पर घरवालों ने वहीं पर देवी का दरबार सजा दिया. परिजन की माने तो बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था, इसलिए ऐसा किया. उसे रविवार की शाम को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था.
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में परिजनों द्वारा देवी देवी का दरबार सजाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के बागौदा निवासी नरेश जाटव के 12 वर्षीय बेटे नितिन जाटव की तबीयत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसे दवाओं से बहुत अधिक आराम नहीं मिला तो उसके परिजनों को संदेह हुआ कि उस पर किसी ने कुछ जादू-टोना करवा दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
महिलाओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर में किया देवी का आह्वान