बिलासपुर सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक को पुलिस ने मारपीट के केस में एक माह पहले जेल भेजा था। जेल प्रबंधन ने उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत होने की जानकारी दी है। जबकि, परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, पुलिस ने करीब एक माह पूर्व मस्तूरी क्षेत्र के बिनैका निवासी कन्हैया सोनी (20) को मारपीट के केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसके बाद से युवक विचाराधीन बंदी के रूप में जेल में बंद था।
जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने बताया कि शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिस पर जेल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। स्थिति गंभीर होने पर रविवार की रात उसे सिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।
परिजन बोले- सामान्य मौत नहीं, मारपीट का आरोप
युवक के परिजन सिम्स पहुंचे तो कन्हैया के शव को देखकर हैरान रह गए। परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह सामान्य मौत नहीं है। परिजनों ने जेल प्रबंधन पर उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
चाचा ने कहा- कोई बीमारी नहीं थी, वह एकदम स्वस्थ्य था
मृतक कन्हैया के चाचा अशोक कुमार सोनी ने बताया कि जेल जाने से पहले वह पूरी तरह से स्वस्थ्य था। उसे कोई बीमारी भी नहीं थी। शुक्रवार तक वह पूरी तरह से ठीक था। फिर अचानक कैसे उसकी तबीयत बिगड़ गई कि सीधे मौत हो गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने उसे प्रताड़ित कर मारपीट किया होगा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में कन्हैया के साथ कुछ गलत हुआ है, जिसे छिपाया जा रहा है।
वहीं, मृतक के पड़ोसी ओम प्रकाश टंडन ने भी प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि समय रहते उचित इलाज दिया जाता, तो शायद कन्हैया की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों ने मांग की है कि जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की कैमरों को सार्वजनिक किया जाए। ताकि, यह स्पष्ट हो सके कि कन्हैया की मौत किन हालात में हुई।
पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा
इधर, सिविल लाइन टीआई एसआर साहू का कहना है कि बंदी की मौत पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा।