GPM: गौरेला थानाक्षेत्र के डुमरिया गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ। यहा यातायात प्रभारी भूपेंद्र कुर्रे की सरकारी बोलेरो ने बाइक सवार संतोष विश्वकर्मा को टक्कर मार दी। यह हादसा बीते 17 मई के दोपहर और शाम के बीच हुआ, जब संतोष पेंड्रा की ओर जा रहे थे.
विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने संतोष को टक्कर मारी. बचने के लिए संतोष ने बाइक को खेत की ओर मोड़ा, लेकिन बोलेरो ने दूसरी ओर से फिर टक्कर मार दी, जिससे वह दूर जा गिरे.हादसे में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए.
यातायात प्रभारी ने घायल संतोष को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक्स-रे में उनके फीमर बोन में फ्रैक्चर पाया गया.डॉक्टरों ने उन्हें बिलासपुर रेफर किया, लेकिन यातायात प्रभारी ने संतोष को मात्र 4000 रुपये देकर छोड़ दिया.गरीबी के कारण संतोष निजी वाहन नहीं ले सके और दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक अस्पताल में इंतजार करते रहे। जिसके बाद रात 12 बजे उन्हें संजीवनी एक्सप्रेस से बिलासपुर भेजा गया.
गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.हालांकि, यातायात प्रभारी ने न तो उच्च अधिकारियों को हादसे की सूचना दी और न ही पुलिस ने कोई अपराध दर्ज किया है.