कंबोडिया से बिग-बॉस के मैसेज पर ठगे थे 2.53 करोड़:आश्रम सचिव को ठगने में बैंक अधिकारी से लेकर सब्जी वाले तक की भूमिका; अबतक 19 गिरफ्तार

ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद के साथ 2.53 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में कंबोडिया कनेक्शन सामने आया है। जांच में पता चला है कि ठगों ने विदेश से कॉल कर डिजिटल अरेस्ट की साजिश रची थी। ये गिरोह लगातार विदेशी नेटवर्क के जरिए लोगों को फर्जी मामलों में फंसाकर मोटी रकम ऐंठ रहा था।

Advertisement

मामले में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों में बैंक अधिकारी, बेरोजगार युवा और यहां तक कि सब्जी बेचने वाला तक शामिल है।

 

यूपी के लखनऊ से पकड़े गए दस आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनका मास्टरमाइंड गुजरात के बलसाड़ का रवि आनंद साहनी उर्फ माइकल है। रवि ने किसी ‘बिग-बॉस’ के निर्देश पर यूपी के 10 से ज्यादा शहरों में किराए के अकाउंट का नेटवर्क फैला रखा था।

 

यह ‘बिग-बॉस’ कौन है, इसे रवि भी नहीं जानता। उसने सिर्फ उसकी आवाज सुनी है। उसी के आदेश पर यह काम करता था। मामले में गिरफ्तार सभी 19 आरोपियों की अपनी अलग-अलग भूमिका तय की गई थी।

 

पढ़िए, पकड़ाए गए ठग गिरोह के सभी 19 आरोपियों की क्या-क्या भूमिका, इस नेटवर्क में किसने किस तरह का काम किया…

 

पहले जानिए क्या है पूरा मामला

 

ग्वालियर के थाटीपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को 17 मार्च 2025 को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने स्वामी को नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होना बताया। उनके आधार कार्ड पर कैनरा बैंक के अकाउंट की डिटेल भेजकर उसमें 20 करोड़ रुपए के लेनदेन पर गिरफ्तार करने की धमकी दी। भेजी गई डिटेल में अकाउंट स्वामी के नाम पर दर्ज होना बताया गया।

 

कॉल करने वाले ने खुद को नासिक (महाराष्ट्र) पुलिस का इंस्पेक्टर बताया। इसके अलावा स्वामी पर नासिक में FIR दर्ज होने की बात कही थी। सचिव को बैंक अकाउंट की पीडीएफ व स्टेटमेंट की कॉपी उनके वॉट्सएप पर भेजी, जिसे देखने के बाद उन्होंने यह बैंक अकाउंट उनका नहीं होने और इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होने की बात कही। इस पर उनकी और उनके परिवार की पूरी जानकारी ली गई। साथ ही धमकी दी कि अगर उन्होंने पूछताछ और कार्रवाई में सहयोग नहीं किया तो कुछ ही घंटों में अरेस्ट कर लिया जाएगा।

सचिव को यह कहते हुए धमकाया गया कि यह सारी कार्रवाई गोपनीय है और बिना अनुमति आप कहीं जाएंंगे। जो चर्चा आपसे हो रही है, उसकी जानकारी सीनियर या परिवार के सदस्यों को भी नहीं बताएंगे। यदि जानकारी लीक हुई तो 3 से 7 साल की सजा और 5 लाख रुपए या फिर दोनों की सजा से दंडित किया जाएगा।

आरोपियों ने हर 1 घंटे में उनकी लोकेशन और सेल्फी वॉट्सएप पर सेंड करने के लिए कहा। इसके बाद ठगों ने महाराष्ट्र पुलिस बनकर 26 दिन में स्वामी से रामकृष्ण मिशन आश्रम के खातों में जमा 2.53 करोड़ रुपए तीन बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। जब ठगी का एहसास हुआ तो 16 अप्रैल को पीड़ित सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद पुलिस के पास पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।

‘बिग-बॉस’ कहता था काम के बाद सिम तोड़ देना पकड़े गए गिरोह का मास्टरमाइंड रवि उर्फ माइकल गुजरात का रहने वाला है। यह किसी ‘बिग-बॉस’ के संपर्क में था। ‘बिग-बॉस’ को किसी ने नहीं देखा, रवि भी सिर्फ मैसेज या वॉइस मैसेज से संपर्क में रहता था। ग्वालियर से ठगी के बाद पैसे की बंदरबांट के बाद ‘बिग-बॉस’ ने कहा था कि हर बार कैश ट्रांजैक्शन के बाद वह सिम कार्ड निकालकर तोड़ देना।

 

इसके बाद नए ट्रांजैक्शन के लिए नई सिम और नए मोबाइल का उपयोग करना, लेकिन रवि उर्फ माइकल ने सिम तोड़ने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल किया था, जिसके बाद वह फंस गया और उसकी लोकेशन मिलते ही पुलिस ने उसे धर लिया।

Advertisements