बिलासपुर में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट:कुरियर बॉय बनकर आया युवक, बातों में उलझाया फिर गले से छीनकर ले गया सोने की चेन

बिलासपुर में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग निकला। वह कॉलोनी में स्कूटी पर सवार होकर कुरियर बॉय बनकर आया था। इस दौरान महिला को अपनी बातों में उलझाकर रखा। फिर मौका मिलते ही गले से चेन लेकर फरार हो गया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

महावीर नगर शहर की पॉश कॉलोनी है, जहां लूट की यह वारदात हुई। दरअसल, शांति सुधा (71) पति के साथ घर पर थी। उसी समय स्कूटी सवार एक युवक आया, जो हेलमेट पहना था। उसने महिला के घर अपनी गाड़ी खड़ी की, जिसके बाद बेल बजाया। आवाज सुनकर महिला गेट के अंदर से आवाज लगाई, तब युवक ने खुद को कुरियर बॉय बताया।

पार्सल आने का दिया झांसा

महिला गेट के अंदर से ही युवक से बात कर रही थी और उसके घर आने का कारण पूछा, तब हाथ पर कागज रखे युवक ने साइन करने का झांसा दिया और बताया कि उनका पार्सल आया है। जिस पर महिला गेट के पास आ गई।

बातों में उलझाकर गले से छीना सोने की चेन

इस दौरान हेलमेट पहने लुटेरे ने महिला को अपनी बातों में उलझाकर रखा। उन्हें साइन करने के बहाने एक कागज दिखाया। इसी बीच मौका पाकर युवक उनके गले में पहने सोने की चेन छीन लिया, जिसके बाद तेजी से गेट से दौड़ते हुए स्कूटी के पास आया। फिर वहां से भाग निकला।

महिला ने पुलिस को दी जानकारी

इस घटना की जानकारी महिला ने आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला से पूछताछ कर पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, स्कूटी सवार लुटेरे की तलाश में जुट गई है।

रेकी करने के बाद वारदात को दिया अंजाम

कहा जा रहा है कि कॉलोनी में तीन-चार दिन से युवक घूम रहा था। इससे आशंका है कि वह पहले मकान में पहले रेकी किया होगा, जिसके बाद उसने मौका पाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी युवक की स्कूटी और उसके हुलिए के आधार पर तलाश में जुट गई है।

पहचान छिपाने हेलमेट पहनकर आया बदमाश

जिस तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसमें किसी जानकार का हाथ होने का भी शक है। आरोपी को पहले से पता था कि घर में बुजुर्ग महिला और उनके पति के अलावा कोई नहीं रहता। इसलिए उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए के लिए हेलमेट पहनकर आया था।

Advertisements