मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल होना बताया गया है.जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के दिघुली गांव निवासी दो युवकों की बाइक सहित दीवार में टकराने से बीती सोमवार की रात में मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लालगंज थाना के बरौधा पुलिस चौकी अंतर्गत दिघुली गांव निवासी 25 वर्षीय सुंदर कोल अपने 20 वर्षीय फुफेरे भाई लवकुश कोल और गांव के साथी 30 वर्षीय धर्मेन्द्र कोल के साथ लालापुर रिश्तेदारी से सोमवार देर शाम घर वापस दिघुली गांव पहुंचे ही थे की सामने सड़क पर एक कुत्ता आ गया.
कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गई और पक्के मकान की दिवार में जाकर टक्कर हो गया। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन सभी घायलों को एंबुलेंस से लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद सुंदर कोल व लवकुश ममेरे-फुफेरे भाई को मृत घोषित कर दिया.गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र का उपचार मंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
दोनों मृत हुए युवकों के शव को दिघुली गांव में लाया गया। मृतक सुंदर कोल के पिता तेरसू कोल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मामा-भांजे की मौत की खबर मिलते हैं घर में कोहराम मच गया और गांव में मौत का सन्नाटा पसर गया.