भीलवाड़ा : सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. आरोप है कि गांव के राशन डीलर ने ऑनलाइन बाईपास सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए मृत व्यक्तियों के नाम पर वर्षों से राशन उठाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
भीलवाड़ा जिले के ग्राम रोपां के ग्रामीणों ने जहाजपुर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा से शिकायत की. जिसमें बताया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत दी गई सामग्री मे राशन डीलर द्वारा ऑनलाइन बाईपास सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए छः से आठ मृत व्यक्तियों के नाम पर वर्षों से राशन उठाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया.
रोपां निवासी बदाम देवी सनाढ्य की मृत्यु 23 जनवरी 2023 को हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम से 28 माह से हर माह 35 किलोग्राम गेहूं राशन डीलर द्वारा उठाया जा रहा है। इसी तरह, ढेकू देवी सांसी के नाम से 30 माह, चांद देवी सेठी के नाम से 24 माह तथा छगना चमार के परिवार के तीन मृत सदस्यों के नाम पर भी नियमित रूप से राशन लिया जा रहा है.
ऐसे ही रामकिशन एवं जड़ाव देवी की भी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन डीलर द्वारा ऑनलाइन सिस्टम को बाईपास कर इनके नाम से भी हर माह राशन उठाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इन सभी मृतकों के नाम पर हर महीने औसतन 280 किलोग्राम से ज्यादा राशन का गबन किया गया है.
इस मामले उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने कहा कि ग्रामीणों को शिकायत आई है उसकी जांच के लिए जिला खाद्य अधिकारी को भेजा है. खाद्य-सुरक्षा अधिकारी वंदना मीणा ने कहा कि मुझे भी ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत की है दो दिनों जांच कर मामला का खुलासा करेंगी.
यह घोटाला न सिर्फ सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है, बल्कि ऑनलाइन निगरानी तंत्र की विफलता को भी उजागर करता है.ग्रामीणों की मांग है कि इस भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.