Bihar: समस्तीपुर सदर अस्पताल के हेल्थ मेनेजर विश्वजीत रामानंद को चार हजार रिश्वत की रकम के साथ निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. विश्वजीत रामानंद के गिरफ्तारी को लेकर सदर अस्पताल के शव वाहन चालक जयराम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि, पिछले कई महीनों से सदर अस्पताल के स्वास्थ्य मेनेजर विश्वजीत रामानंद हम जैसे दैनिक कर्मियों से वेतन भुगतान के नाम पर प्रत्येक महीना 1500 रूपये का रिश्वत लेकर हमलोगों का वेतन भुगतान करता था.
जबकि हमलोगों का रोज का वेतन 301 रुपए ही है. जिसमें से महिने के वेतन भुगतान के समय हेल्थ मेनेजर विश्वजीत रामानंद के द्वारा 1500 रूपये रिश्वत लेकर भुगतान किया जाता था. जिससे तंग आकर हमने विश्वजीत रामानंद के खिलाफ निगरानी विभाग पटना में शिकायत दर्ज किया था, जिसे निगरानी विभाग संज्ञान में लेते हुए सोमवार की देर शाम सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुँचकर हेल्थ मेनेजर विश्वजीत रामानंद को रिश्वत के रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में पटना ले गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मालुम हो कि सदर अस्पताल समस्तीपुर का अनियमितता को लेकर समाजसेवी रविन्द्र नाथ सिंह “चिन्टू” पिछले कई दिनों से आवाज़ उठाते आ रहे हैं.