Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में भाजपा महिला विंग ने सिंदूर लगाकर निकाली रैली

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में भाजपा ने जिले भर में सेना के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. शहर में जहां महिला मोर्चा की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ वहीं इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय तहसील मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्षा ऊषा सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई. जिसमें जिपं अध्यक्ष हाथ में तिरंगा लेकर गाली-गलौज करती नज़र आई. इसका एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement

बल्दीराय में जिला पंचायत अध्यक्षा ऊषा सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा प्राचीन राम जानकी मंदिर से शुरू हुई. यात्रा से पहले पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने इतिहास रचा है. उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब किसी परमाणु संपन्न देश में घुसकर आतंकवादियों को मारा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने आतंकी हमले को युद्ध के समान माना है. यात्रा श्री शंकराचार्य इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई.

इस दौरान भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे. भाजपा नेता विकास शुक्ला ने कहा कि आपरेशन सिंदूर में सेना का पराक्रम पाकिस्तान लंबे समय तक याद रखेगा. जिला पंचायत अध्यक्षा ऊषा सिंह ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सेना की सराहना की. उधर शहर में भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को सिंदूर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री बबिता तिवारी और जिलाध्यक्ष रेखा निषाद ने किया.

भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए

यात्रा तहसील से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए विकास भवन परिसर में स्थित रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर संपन्न हुई. काशी क्षेत्र महिला मोर्चा महामंत्री बबिता तिवारी ने बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को जवाब दिया है. सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और 100 से अधिक आतंकवादियों को समाप्त कर दिया। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी के अनुसार, यात्रा की शुरुआत में महिला मोर्चा की सदस्यों ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

Advertisements