अयोध्या : जिले के तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत गयासपुर गांव में सोमवार रात एक 35 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव निवासी कमल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कमल की कुछ लोगों से शराब ठेके पर कहासुनी हो गई थी. विवाद के बाद वह देर रात अकेले घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई.
घटना स्थल गयासपुर पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। सुबह जब राहगीरों ने सड़क किनारे शव देखा तो सनसनी फैल गई। मौके पर उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी मिली.
कमल अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बिलखती मां ने पुलिस को तहरीर दी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए.एसपी ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हर पहलू पर जांच जारी है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है.