“स्वामी प्रसाद मौर्य का ऑपरेशन सिंदूर पर हमला: ‘एक भी आतंकी नहीं मारा गया, बहनों के सम्मान के नाम पर धोखा’

Uttar Pradesh: रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को पहुंचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा बयान देते हुए उसे पूरी तरह नाकाम करार दिया. मौर्य ने कहा कि जिस उम्मीद से देश ने इस ऑपरेशन को देखा था, वह 24 घंटे में ही फुस्स हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि न तो पाकिस्तान में कोई आतंकवादी मारा गया और न ही सरकार का कोई ठोस लक्ष्य इस अभियान से पूरा हुआ। यह महज एक राजनीतिक नौटंकी थी, जिससे देश की जनता, विशेषकर महिलाओं की भावनाओं के साथ छल किया गया.

Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “जब ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई तो लगा कि देर से ही सही, आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाया गया है. लेकिन हकीकत में एक भी आतंकी मारा नहीं गया. यह बहनों के सम्मान का मामला था, मगर इस ऑपरेशन के नाम पर उन्हें सिर्फ धोखा मिला.”

उन्होंने सवाल उठाया कि केवल 24 घंटे के भीतर सरकार बैकफुट पर क्यों आ गई? यदि वाकई आतंकवादियों को मारना था तो ऑपरेशन तब तक नहीं रुकता जब तक सभी आतंकियों का सफाया न हो जाता. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने न केवल महिलाओं की आंखों में धूल झोंकी बल्कि पूरे देशवासियों को भी भ्रमित किया.

मौर्य ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी “चाल, चरित्र और चेहरा” के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें मिल जातीं तो यह सरकार संविधान ही बदल देती। “हम संविधान का सम्मान करते हैं और उसे बचाए रखने के लिए अब जनता को जागरूक करेंगे,” उन्होंने कहा.

वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को घेरा. मौर्य ने पूछा, “वन नेशन-वन इलेक्शन क्यों? पहले वन नेशन-वन एजुकेशन क्यों नहीं?” उन्होंने कहा कि जब तक देश में शिक्षा समान नहीं होगी, तब तक समानता की बात बेमानी है। सभी को एक समान और गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलनी चाहिए, चाहे वह अमीर हो या गरीब, गांव का हो या शहर का.

अंत में मौर्य ने अयोध्यावासियों को बधाई दी कि उन्होंने बीजेपी को 400 के पार नहीं जाने दिया और उसे बैसाखी पर खड़ा कर दिया. उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले समय में उनकी पार्टी बीजेपी के ‘असली चेहरे’ को जनता के सामने लाने के लिए अभियान छेड़ेगी.

 

 

Advertisements