पन्ना: नगर के रिहायशी क्षेत्र चिमट में मंगलवार तड़के एक खूंखार भालू ने घर के बाहर शौच के लिए निकले एक 33 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक ने किसी तरह संघर्ष कर अपनी जान बचाई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार चिमट निवासी राजेन्द्र आदिवासी उम्र-33 वर्ष सुबह शौच के लिए अपने घर के बाहर निकला था। जैसे ही वह कुछ कदम आगे बढ़ा अचानक झाड़ियों से एक विशालकाय भालू उस पर झपट पड़ा। भालू ने राजेन्द्र पर अपने पंजों और दांतों से हमला करना शुरू कर दिया। युवक ने हिम्मत नहीं हारी और भालू से भिड़ गया.
काफी देर तक चले इस संघर्ष में युवक को कई जगह चोटें आईं लेकिन वह किसी तरह भालू के चंगुल से छूटने में कामयाब रहा घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी हैं। घटना में युवक के सिर, कंधे व कमर में गंभीर चोटें आई है.
घटना पन्ना जिले के चिमट नामक रिहायशी क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुई, जब एक 33 वर्षीय युवक पर शौच के लिए बाहर निकलने पर भालू ने हमला कर दिया. युवक का नाम राजेन्द्र आदिवासी है, जिसकी उम्र 33 वर्ष है. उसे सिर, कंधे और कमर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
अब तक वन विभाग द्वारा इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गश्त और भालू पकड़ने की मांग की है. ऐसी घटनाएं अक्सर तब होती हैं जब जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों के पास भोजन या पानी की तलाश में आ जाते हैं या उनके आवास क्षेत्र में मानवीय दखल बढ़ता है.
सुबह या देर रात अकेले बाहर न निकलें, झाड़ियों के पास सतर्क रहें, घरों के पास प्रकाश की व्यवस्था रखें और वन विभाग को जंगली जानवर दिखने पर तुरंत सूचित करें.