Illegal Bangladeshi in CG: रायपुर में बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बसाने में कांग्रेस का हाथ… भूपेश बघेल सरकार के दौरान जारी हुए स्थानीय निवासी के प्रमाण-पत्र

रायपुर (Illegal Bangladeshi in CG)। रायपुर में बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बसाने में कांग्रेस नेता का हाथ सामने आ रहा है। एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) को जांच में पता चला है कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के दौरान टिकरापारा क्षेत्र से पार्षद रहे अमित दास ने घुसपैठियों का सहयोग किया।

Advertisement

रायपुर निगम में लंबे समय तक पार्षद रहे दास के बारे में जांच में पता चला है कि अपने पद का गलत इस्तेमाल किया। घुसपैठियों को स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र अपने लेटरहेड पर दिया। इसके आधार पर राशन कार्ड, आधार कार्ड बनाया गया।

दास का नाम रायपुर जेल में बंद बांग्लादेशी तीन सगे भाइयों मो. इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन से की गई पूछताछ में सामने आया है। दास सहित अन्य दो की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।

अमित दास ने आरोपों को गलत बताया

अमित दास का कहना है कि ‘आरोप गलत हैं। मुझसे एटीएस ने पूछताछ की थी और जिस समय वे दस्तावेज बने थे, उस दौरान नहरपारा क्षेत्र उनके वार्ड में ही नहीं आता था। बांग्लादेश के तीनों भाइयों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया जा चुका है।

1,000 से अधिक संदिग्धों की तलाश: अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की एक साल से इंटेलिजेंस टीम तलाश कर रही है। 1,000 से अधिक संदिग्ध चिन्हित किए गए हैं।

Advertisements