उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती में सड़क हादसे में घायल हुए पिता-पुत्र, पिता की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में एक पिता और पुत्र मोटरसाइकिल से गाड़ी की बुकिंग करने के लिए निकले थे. इसी दौरान अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया जिसको बचाने के चक्कर में पिता और पुत्र सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र का है जहां पर भंवरी भगवानपुर के रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद उम्र 50 वर्ष और उनके 14 वर्ष से पुत्र श्यामू गाड़ी की बुकिंग कराने के लिए निकले थे रास्ते में जाते समय अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में दोनों मोटरसाइकिल से गिर गए. हादसे में लक्ष्मण प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया जहां पर लक्ष्मण प्रसाद की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.

Advertisements