उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भिखारियों को रेस्क्यू करने पहुंची टीम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. एक अफसर को नट समाज के लोगों ने लाठी से पीटा तो दूसरी महिला अफसर के साथ गाली गलौज करने के साथ ही दांत से काटा गया है. नौबत यहां तक आ गई कि प्रशासनिक टीम को बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागना पड़ा. मामला लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में बंग्ला बाजार का है.
आरोप है कि नट समाज के लोगों ने बच्चा चोर बताकर टीम पर हमला किया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक डीएम लखनऊ के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की एक संयुक्त टीम सोमवार को बंग्ला बाजार पहुंची थी. यहां पकरी पुल पर कुछ बच्चे और महिलाएं भीख मांग रहे थे. इस टीम ने भीख मांग रहे बच्चों को रेस्क्यू किया ही था कि नट समाज के लोगों ने बच्चा चोर का शोर मचाते हुए टीम पर हमला कर दिया.