इंदौर: ऐतिहासिक राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की मीटिंग हुई है। सीएम मोहन यादव के बगल में देवी अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति लगी हुई थी। वंदे मातरम के साथ कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत हुई है। इस दौरान कैबिनेट कई फैसलों पर मुहर लगाई है। सरकार ने घायलों की मदद के लिए राहवीर योजना शुरू की है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को सरकार 25,000 रुपए का इनाम देगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने मध्य प्रदेश मेट्रोपॉलिटन को मंजूरी दी है।
पीएम मोदी करेंगे इंदौर मेट्रो का शुभारंभ
कैबिनेट की मीटिंग के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। वह भोपाल से ही वर्चुअली इंदौर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं, भोपाल में महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
घायलों की मदद पर मिलेंगे 25,000 रुपए
घायलों की मदद करने वाले लोगों को 25,000 रुपए मिलेंगे। इसे राहवीर योजना नाम दिया गया है। बस आपको घायल व्यक्ति को देखकर रुकना है और तुरंत एंबुलेंस को फोन करना है। इससे घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने में मदद मिलेगी।
पांच शहरों में मेट्रोपॉलिटिन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला
इसके साथ ही कैबिनेट ने पांच शहरों में मेट्रोपॉलिटिन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया है। कैबिनेट ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है। यह अगले 25 साल के हिसाब से शहरों के विकास को लेकर प्लानिंग करेगी। सीएम इसके अध्यक्ष होंगे।
कामकाजी महिलाओं के बनेंगे हॉस्टल
मध्य प्रदेश के सभी शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे। कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इसके लिए केंद्र से भी मदद मिलेगी।
एकात्म धाम संग्रहालय के लिए राशि स्वीकृत
वहीं, कैबिनेट ने एकात्म धाम संग्रहालय के लिए भी राशि स्वीकृत कर दी है। अद्वैत लोक संग्रहालय के निर्माण हेतु ₹2,195 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इसका निर्माण ओंकारेश्वर में होना है।