रायसेन कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में मंगलवार को एक किसान अपनी पत्नी बच्ची के साथ गाय भैंस को लेकर पहुंचा। सांचेत गांव निवासी किसान नारायण सिंह लोधी के पास केरोसिन की कैन भी थी। उसने कहा कि वो परिवार के साथ आत्महत्या करेगा और पशुओं को कलेक्ट्रेट में छोड़कर जाएगा।
दरअसल नारायण ने बताया कि उसके छोटे भाई पर्वत और राम सिंह लोधी ने उसकी 6 एकड़ 23 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया है। और उसे घर से भी निकल दिया है। उन्होंने आगे बताया कि पिता पर्वत सिंह ने तीनों भाइयों में बराबर जमीन का बंटवारा किया था।
ससुराल में किराए के कमरे में रह रहा परिवार पिता की मृत्यु के बाद छोटे भाइयों ने मिलकर जमीन पर कब्जा कर लिया और उसे घर से भी निकाल दिया। वो अपनी ससुराल बड़ौदा में किराए के कमरे में रह रहा है। मजदूरी करके तीन बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण कर रहा है।
डिप्टी कलेक्टर का एसडीएम ने सुनी समस्या कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा और एसडीएम मुकेश सिंह ने पहुंचकर पीड़ित किसान नारायण सिंह लोधी की समस्या सुनी और कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया। किसान ने डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम से कहा कि मेरे भाइयों ने मेरी 6 एकड़ 23 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया है। पशु घर के बाहर गर्मी में बंधे थे उनको चारा और पानी की समस्या हो रही थी।