कटनी में 4 वर्षीय बच्चे ने पीया कीटनाशक:खेलते समय साइपरमैथरीन निगला; हालत स्थिर, डॉक्टर कर रहे निगरानी

कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के जजागढ़ गांव में मंगलवार को एक चार वर्षीय बच्चे ने खेलते समय अनजाने में कीटनाशक दवा साइपरमैथरीन पी ली।

घटना उस समय हुई जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। बच्चा आदित्य कुमार खेलते समय घर में रखी कीटनाशक की बोतल उठा लाया। दवा का स्वाद कड़वा होने से पहले ही वह उसे निगल गया।

कुछ ही देर में बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया। वर्तमान में बच्चे की हालत स्थिर है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

परिजन ने पता ही नहीं चला कब आदित्य खेलते हुए कीटनाशक लेकर पी गया। हमने दिखा उसके हाथ में कुछ है, जिसे उसने पीते ही फेंका। देखा तो वह कीटनाशक था।

डॉक्टर बोले- बच्चे की हालत अभी स्थिर डॉ. पंकज अग्रवाल ने बताया कि परिजन बच्चे को गंभीर हालत में लेकर यहां आए। उन्होंने बताया कि बच्चे ने कीटनाशक पीया है। इसके बाद उसका उल्टी की दवा और ट्यूब डालकर कीटनाशक को बाहर निकाला। अभी बच्चे की हालत ठीक है। लेकिन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertisements
Advertisement