छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी को जानबूझकर कर चलती बाइक से निचे गिरा दिया। आपको बता दें कि पत्नी और मासूम बच्चे को चलती गाड़ी से जानबूझकर गिरा दिया जिसमें दोनों घायल हो गए। वहीँ पीड़िता अनुराधा बघेल से पूछा गया की उसके पति से ऐसा को किया तो उसने कहा की मेरे पति का दूसरी युवती के साथ अवैध संबंध है।
कोरबा में बेटियों के जन्म से सुसराल वाले नाराज
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़िता अनुराधा बघेल का आरोप है की उसका पति और सास ससुर को बेटी के जन्म से दिक्कत थी। उन बेटी नहीं चाहिए थी। सास और ससुर ने उसे घर से निकाल दिया था, जिसके बाद कुलदीप उसे कोरबा ले आया था। शादी के बाद वह पहली बार कोरबा आई थी जहां मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामनगर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए उससे लड़ने लगा कि अब तुझे मैं नहीं रखूंगा तू जान और तेरा काम जान यह कहते हुए गाड़ी को ब्रेक मारा जहां पत्नी और मासूम बच्ची नीचे गिर गई।
बताया जा रहा है कि अनुराधा और कुलदीप दोनों बिलासपुर के रहने वाले है पढ़ाई के दौरान दोनों की दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदली और बाद शादी तक जा पहुंची। पांच साल पहले लव मैरिज किया। कुलदीप शादी के बाद अपनी पत्नी को बिलासपुर में ही छोड़ दिया और कोरबा में एक निजी बैंक में लोन देने का काम करता है। जहां गांव बीच-बीच में आना जाना करता है रामनगर में किराए के मकान पर कुलदीप रहता है। दोनों की शादी के बाद दो लड़की है।