पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अगले ही दिन अयोध्या पहुंची थी. जहां वह कई दिन रूकी और हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सरयू तट, नया घाट आदि स्थानों पर वीडिया भी बनाया. माना जा रहा है कि यह उसकी धार्मिक यात्रा नहीं थी, बल्कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर इन स्थानों पर रेकी करने गई थी.
सुरक्षा एजेंसियों के इस इनपुट के बाद अयोध्या पुलिस में हड़कंप मच गया है. ज्योति की इस यात्रा को बेहद गंभीर और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक बताया जा रहा है. जांच एजेंसियों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा ने अयोध्या धाम में रहते हुए कई संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया था. बता दें कि पिछले साल 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और वह इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंची थी.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
जांच एजेंसियों के मुताबिक इस इनपुट के बाद अयोध्या के होटल, रेस्टोरेंट और मंदिरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पता करने की कोशिश होरही है कि यहां ठहरने के दौरान वह किन-किन लोगों से मिली, कितनी देर तक बातचीत हुई? साथ में यह भी देखा जा रहा है कि क्या किसी अयोध्यावासी ने जाने अनजाने में उसकी मदद की? इसके अलावा ज्योति मल्होत्रा के काशी विश्वनाथ धाम जाने और वहां की भी वीडियो बनाने की बात सामने आई है.
हरियाणा पुलिस की कस्टडी में है ज्योति मल्होत्रा
जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा फिलहाल हरियाणा में हिसार पुलिस की कस्टडी में है. हालांकि उससे आईबी, एनआईए और हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े भारत में पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारियों से जुड़ी थी और उनके इशारे पर देश के अलग अलग हिस्सों में जासूसी कर रही थी. इसके अलावा वह अपने वीडियो के जरिए देश में पाकिस्तान का इमेज बिल्डिंग का भी काम कर रही थी.