कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा कब्रिस्तान में तीन महिलाओं की कब्रों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी अभिनव बारंगे, कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
यहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि ये तीनों कब्र महिलाओं की थीं, जिन्हें इसी हफ्ते दफनाया गया था। कब्र से भी छेड़छाड़ की गई है। फिलहाल पुलिस कब्रिस्तान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पहले भी मिले थे अंडा और नींबू
कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले लोगों का कहना है कि जादू टोने या तांत्रिक क्रिया के लिए किसी ने किया होगा। कब्रिस्तान में पहले भी कई कब्र के पास अंडा, नींबू और काला जादू करने वाली चीजें मिली है।
सीएसपी अभिनव बारंगे के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के बड़ा कब्रिस्तान में जो शव दफन किया गए थे, उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और कब्रों की स्थिति देखी गई है।
इनके परिजनों से भी बातचीत की जा रही है। स्वजन की सहमति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। चौकीदार से भी पूछताछ की जा रही है। तीनों शव महिलाओं के थे जिन्हें शुक्रवार को दफनाया गया है।
स्वजन दुआ के लिए आए तो देखा
कब्रिस्तान की देखरेख और खुदाई करने वाले रेहमान अली ने बताया कि कब्रिस्तान में दफन इन महिलाओं के स्वजन दुआ के लिए आए थे, तभी उन्होंने देखा कि कब्र पैर के पास से खुली है और अस्त व्यस्त है। हमने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस कार्रवाई कर रही है। संभव ये किसी जादू टोने का मामला हो सकता है।