Uttar Pradesh: तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दोनों की मौत

बरेली में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही कार सवार कार को लेकर मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव कौवा खेड़ा निवासी तरह वर्षीय मोनू और उसके रिश्तेदार बीस वर्षीय शिवम को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मोनू के पिता मनोहर ने बताया कि मंगलवार को उसका बेटा रिश्तेदार के बेटे शिवम के साथ बाइक से किसी काम से बरेली जा रहा था जब वह बीच रास्ते मे पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।पुलिस ने मृतक की जेब से मिले डॉक्यूमेंट और मोबाइल की मदद से परिजनों को सूचना दी.

मौत की खबर मिलते ही दोनों ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शिवम की 5 साल पहले शादी हुई थी उसकी मौत की सूचना मिलते ही पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisements