यूएई की राजधानी अबू धाबी अब सिर्फ रेत और रॉयल्टी का शहर नहीं रहेगा. बल्कि ये बनने जा रहा है दुनिया की सबसे पहली AI-चालित राजधानी. संयुक्त अरब अमीरात ने एलान किया है कि 2027 तक अबू धाबी की हर सरकारी और निजी सेवा एक ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म से संचालित होगी.
Advertisement
इसके लिए यूएई सरकार ने 2.5 अरब डॉलर (करीब 20,800 करोड़ रुपये) के निवेश के साथ Aion Sentia नामक एक हाई-टेक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. यह प्रोजेक्ट इटली की कंपनी Synapsia और यूएई की Bold Technologies की साझेदारी में तैयार किया जा रहा है.
Advertisements