गोण्डा: जिले के युवा जब क्रिएटिविटी की राह पर चलते हैं, तो गोण्डा का हर कोना चमक उठता है। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित “ट्रांसफॉर्मिंग गोण्डा” सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता का रंगारंग समापन मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में हुआ, जहां विजेताओं को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में जिले के 109 युवाओं ने पर्यटन, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, जैविक खेती जैसे विषयों पर रचनात्मक रील प्रस्तुत की। इस अनूठी पहल ने गोण्डा की नई पहचान, संभावनाओं और सामाजिक चेतना को डिजिटल माध्यम से सामने रखा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विनायक जायसवाल ने अपनी शानदार रील से सबका दिल जीतते हुए ग्रैंड प्राइज ₹21,000 पर कब्जा जमाया। वहीं दिव्यांश श्रीवास्तव को पब्लिक चॉइस अवार्ड और वंदना लधवानी को निर्णायक मंडल चयन पुरस्कार मिला, दोनों को ₹11,000 की पुरस्कार राशि दी गई.
थीम आधारित रीलों में दमदार प्रदर्शन करने वाले अन्य विजेता:
सिद्धांत पटेल – “नया गोण्डा, नई पहचान”
अक्षय द्विवेदी – गोण्डा की हरियाली
विनोद कुमार – डिजिटल लर्निंग
अनुराग मौर्या – स्वच्छता जागरूकता
आशुतोष सोनी – महिला सशक्तिकरण
दुर्गेश कुमार सोनी – जैविक और आधुनिक कृषि
जानशी सिंह – युवा स्टार्टअप्स
काव्या सिंह – पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत
(प्रत्येक को ₹5,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।)
बेस्ट एडिटिंग/सिनेमेटोग्राफी अवार्ड अंकित श्रीवास्तव ने अपने नाम किया.
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा, “गोण्डा के युवाओं की रचनात्मकता ने जिले को डिजिटल मानचित्र पर एक नई पहचान दी है। भविष्य में भी ऐसे मंचों की श्रृंखला जारी रहेगी.”
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक चंद्र शेखर, उपजिलाधिकारी विशाल कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. 109 प्रतिभागियों को मिला प्रशस्ति पत्र, कार्यक्रम बना यादगार.