अशोकनगर : पुलिस ने 16 साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है. आरोपी साधु का भेष बदलकर रह रहा था और अलग-अलग राज्यों में घूम रहा था.पुलिस ने उसे हैदर गांव में आयोजित भंडारे से पकड़ा.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेन्द्र उर्फ ढिल्लन (55) निवासी दुर्गा कॉलोनी अशोकनगर के रूप में हुई है.
वह पहले चुंगी नाके पर चाय का ठेला लगाता था, लेकिन पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए उसने बाबा का भेष अपना लिया और नरसिंहपुर जिले के वरमान घाट सिद्धेश्वर मंदिर में रहने लगा। आरोपी गुजरात के भीमशंकर और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी घूमता रहा.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक देवेन्द्र मारपीट और अवैध वसूली जैसे तीन मामलों में स्थायी वारंटी घोषित किया गया था। बाबा के रूप में वह साधुओं की जमात के साथ अलग-अलग धार्मिक आयोजनों में शामिल होता और अपनी पहचान छिपाकर जीवन जी रहा था
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी छिकरी गांव (ईसागढ़ क्षेत्र) के पास हैदर गांव में एक भंडारे में आने वाला है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में अवधेश रघुवंशी, शैलेन्द्र रघुवंशी और अनूप सिंह की टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस ने दिनभर निगरानी की और देर शाम आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया.
पुलिस टीम को एस पी विनीत कुमार जैन द्वारा 5 हजार रू का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की हैव उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सउनि अवधेश रघुवंशी , प्रआर शैलेन्द्र रघुवंशी तथा प्रारंभ अनूप कुमार की मुख्य भूमिका रही है.
Advertisements