BCCI ने 20 मई को आईपीएल 2025 में कई बड़े बदलाव किए. बोर्ड ने प्लेऑफ समेत कुछ मुकाबलों के वेन्यू को बदला. वहीं मौसम को ध्यान में रखते हुए मैच पूरा करने के लिए पहले से निर्धारित अतिरिक्त समय को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है. अब लीग के बचे हुए मैचों में 60 के बजाय 120 मिनट का अतिरिक्त समय होगा. ये नियम पहले सिर्फ प्लेऑफ के मुकाबलों पर लागू होता था. लेकिन अब मौजूदा सीजन में लीग स्टेज के बचे हुए मैचों में भी इसे लागू कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्लेइंग कंडिशन में अचानक बदलाव करने की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है. फ्रेंचाइजी का कहना है कि अगर ये फैसला पहले किया गया होता तो 17 मई को RCB के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ता, जिसकी वजह से केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी.
KKR ने BCCI से क्या कहा?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन को एक ईमेल भेजा है. इसमें उन्होंने कहा, “हालांकि मौजूदा परिस्थितियों में सीजन के बीच नियमों में ये बदलाव आवश्यक हो सकते हैं, लेकिन इन बदलावों को सही तरीके से लागू किया जा सकता था. जब 17 मई को IPL फिर से शुरू हुआ, तो बैंगलुरु में होने वाले केकेआर और आरसीबी के मैच पर भारी बारिश का अनुमान लगाया गया था. बाद में मैच पूरी तरह धुल गया. 120 मिनट के अतिरिक्त समय के नियम को पहले लागू किया गया होता तो कम से कम 5 ओवर का खेल होने की संभावना बन सकती थी.”
वेंकी मैसूर ने आगे कहा, “बारिश के कारण केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो गईं. इस तरह से अचानक नियमों में बदलाव करना इस स्तर के टूर्नामेंट के लिए उचित नहीं है. मुझे यकीन है कि आप भी समझते हैं कि हम क्यों दुखी हैं.” बारिश की वजह से RCB के खिलाफ मैच नहीं होने कारण KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. फिलहाल वो 13 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. अब वो ज्यादा से ज्यादा 14 अंक तक पहुंच सकती है. इस सीजन में उसके दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, जिसमें उसे एक-एक अंक मिले.
IPL 2025 के फाइनल की मेजबानी कोलकाता के हाथों में थी, लेकिन मौसम विभाग के अनुमान को ध्यान में रखते हुए अब इसे 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके अलावा क्वालीफायर 2 की मेजबानी भी अहमदाबाद को ही दी गई है. वहीं पंजाब के मुल्लांपुर में 29 मई को क्वालीफायर 1 और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा. इसके अलावा मानसून को ध्यान में रखते हुए BCCI ने 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु में होने वाले मैच को भी लखनऊ में शिफ्ट कर दिया है. आईपीएल के पुराने शेड्यूल के मुताबिक हैदराबाद और कोलकाता को प्लेऑफ की मेजबानी करनी थी. लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव और मानसून को भी ध्यान में रखकर बीसीसीआई ने इसमें बदलाव किए हैं.