उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद में दोस्तों के साथ राप्ती नहर में नहाने गया पिपरी निवासी बालक अचानक पैर फिसलने के कारण नहर में डूब गया.दोस्तों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मशक्कत कर शव को नहर से खोज निकाला.मौके पर पहुंची भिनगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। बालक के मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
भिनगा क्षेत्र के ग्राम पिपरी निवासी अर्जुन प्रसाद (10) पुत्र अशोक कुमार गांव के की अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित राप्ती नहर में नहाने गया था.वहां नहाते समय अचानक पैर फिसलने के कारण अर्जुन गहरे पानी में चला गया.इस दौरान साथ में मौजूद दोस्त जब तक उसे बचाने का प्रयास करते तब तक अर्जुन नहर में डूब गया.
साथियों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय गोताखोर के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला.बालक ही मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.