12th फेल साइबर अपराधी, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश विरोधी काम, गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई

गुजरात ATS ने “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान भारतीय वेबसाइटों को हैक करने और भारत-विरोधी मैसेज पोस्ट करने के आरोप में एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में जसीम शाहनवाज अंसारी (18 वर्ष) और एक नाबालिग शामिल हैं, जो ‘एनोनसेक’ नामक टेलीग्राम चैनल चलाते थे. वे बारहवीं फेल हैं और 20 से अधिक वेबसाइटों को हैक करने के सबूत अपने चैनल पर साझा करते थे. ATS ने इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है.

Advertisement

गुजरात ATS ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वे इस तरह की वारदात करने में माहिर बताए जा रहे हैं. इसके पहले भी वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. दोनों आरोपियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिलिस्तीन का झंडा लगा रखा था. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि दोनों बारहवी फेल हैं. इसके बाद भी वेबसाइटों को हैक करने में माहिर हैं. ये दोनों ही आरोपी आपत्तिजनक सामग्री अपने टेलीग्राम ग्रुप पर शेयर किया करते थे.

कई बार मिली इस तरह की सूचना

इन गिरफ्तारियों के बारे में जानकारी देते हुए ATS DIG सुनील जोशी ने कहा कि हमें अकसर इनपुट मिलते हैं कि हैकर्स अलग-अलग वेबसाइट पर हमला करते हैं. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमें कई ऐसे इनपुट मिले कि ये असामाजिक तत्व लगातार भारतीय वेबसाइटों पर हमला कर रहे हैं.

हैक की गई वेबसाइटों के सबूत करते थे शेयर

इसी दौरान गुजरात ATS इंपेटर ध्रुव जापति को एक इनपुट मिला कि नाडियाड निवासी जसीम शाहनवाज अंसारी और एक नाबालिग लड़का ‘एनोनसेक’ नामक एक टेलीग्राम चैनल चला रहे हैं. अपने चैनल पर वे हैक की गई वेबसाइटों के सबूत साझा करते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने 20 से ज्यादा वेबसाइट्स को हैक करते हुए भारत विरोधी संदेश लिखे थे. साथ ही लिखा था कि भारत ने इसे शुरू किया है और हम इसे बंद करेंगे.

Advertisements