बुरहानपुर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नगर निगम द्वारा बीते माह आयोजित किए गए सामूहिक विवाह सम्मेलन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। आजाद नगर निवासी सलमान खान ने अपनी ही पत्नी आफरीन बानो से दोबारा निकाह कर योजना की आर्थिक सहायता राशि हड़प ली।
यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब आफरीन ने पति सलमान की मारपीट और धोखाधड़ी से तंग आकर एसपी, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को शिकायत सौंपी। आफरीन ने सलमान और निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में आफरीन ने बताया कि उसका निकाह सलमान से 30 दिसंबर 2021 को हुआ था। उनकी एक तीन साल की बेटी आरजू भी है। पति के हिंसक व्यवहार से परेशान होकर वह मायके चली गई थी। कोर्ट में केस भी दर्ज कराया था।
सामूहिक विवाह सम्मेलन से कुछ दिन पहले सलमान अचानक उसके पास पहुंचा। दबाव डालकर दोबारा निकाह के लिए राजी कर लिया। निकाह के बाद सलमान ने योजना की राशि के लिए जरूरी बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया। उसके बाद वह दोबारा मारपीट कर आफरीन को घर से निकाल चुका है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस पार्षद अजय उदासीन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और निकाह योजना में पहले भी फर्जीवाड़े सामने आ चुके हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने कभी जिम्मेदार अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की।
अजय ने कहा कि इस मामले में भी महिला की शिकायत को गंभीरता से लेने की बजाय उसे ही समझाया जा रहा है, जो प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाता है।