नहीं रहे कपिल शर्मा शो के दास दादा, सालों किया कॉमेडियन संग काम, याद कर इमोशनल कीकू

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम करने वाले फोटोग्राफर दास दादा का निधन हो गया है. कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा के निधन की खबर दी है. पोस्ट में कहा गया है कि दास दादा के जाने के बाद उनकी कमी को महसूस किया जाएगा. कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने भी फोटोग्राफर के निधन पर शोक जताया है.

Advertisement

नहीं रहे दास दादा

कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज दिल बहुत भारी है. हमें दास दादा को खो दिया है. एक आत्मा जो लेंस के पीछे थी, जिसने अनगिनत खूबसूरत पल द कपिल शर्मा शो की शुरुआत से कैप्चर किए. वो एक असोसिएट फोटोग्राफर से कहीं बढ़कर थे. वो हमारा परिवार थे. हमेशा मुस्कुराते रहते थे, दयालु थे और हमेशा हमारे साथ थे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Kapil Sharma (@team.kapilsharma)

पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘उनकी मौजूदगी से हमें रोशनी और नम्रता मिली. ये उनके कैमरा से ही नहीं हुआ, बल्कि उनके हमारे साथ बिताए हर पल से हमें ऐसा ही महसूस हुआ. आपको कितना मिस किया जाएगा इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, दादा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. हर फ्रेम और हर दिल में आपकी याद जिंदा रहेगी.’

कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस पोस्ट को शेयर कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ‘हम आपको मिस करेंगे दास दादा.’ बता दें कि दास दादा का पूरा नाम कृष्ण दास था. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, अपने काम के लिए साल 2018 में वो दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके थे. दास दादा के साथ अक्सर कपिल शर्मा को अपने शो पर मस्ती करते देखा जाता था. कपिल ने अक्सर ऑनस्क्रीन दास दादा संग मस्ती करने के साथ-साथ उनका सम्मान भी किया था.

 

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ-साथ फैंस के लिए भी दास दादा का यूं अचानक जाना हैरानी और दुख की बात है. दुआ है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

 

Advertisements