सीधी : जिले के दौरे पर पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में आज जिले के समस्त थाना प्रभारी की बैठक ली गई इस दौरान सीधी एसपी वहां पर मौजूद रहे हैं उन्होंने सभी को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां आज सीधी जिले के दौरे पर आए उप पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी की बैठक ली गई और उन्होंने थाना एवं चौकी परिसर में व्यवस्था दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए, अधिक से अधिक अस्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट की तामिली कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथही हत्या लूट एवं बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों की त्वरित विवेचना कर शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर के निर्देशित किया है, इस दौरान जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं सीधी पुलिस अधीक्षक वहां पर मौजूद रहे हैं.
बता दें कि मासिक अपराध की समीक्षा भी उनके द्वारा की गई है और लोगों की समस्याओं को सुनकर के गंभीरता से लोगों की शिकायतों का निराकरण करने के लिए भी उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं.