बिजनौर: जनपद बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाकी में एक गंभीर मारपीट की घटना प्रकाश में आई है. नरेशपाल सिंह ने 17 मई को एक तहरीर देकर बताया कि उसके भाई कावेंद्र सिंह को गन्ना ठेकेदार राम अवतार का फोन आया. राम अवतार ने बताया कि कुछ लोग उनके घर आकर गाली-गलौच कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही राम अवतार के घर पहुंचा, जहां पहले से मौजूद अभियुक्त इशरत, जाहिद, युसूफ और शमशेर पुत्र जाकिर, सभी निवासी ग्राम ढाकी ने उसे अपशब्द कहे और जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में कावेंद्र को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तहरीर के आधार पर थाना शिवाला कला पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में अभियोग में युसूफ पुत्र जाबिर को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है.
अब पुलिस ने इस मामले में एक और मुख्य अभियुक्त शमशेर पुत्र जाकिर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में शमशेर ने अपना अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी बरामद किया गया है.
पुलिस का कहना है कि, इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक सतर्कता बरती जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.