जांजगीर चांपा जिले में डायल 112 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पतिराम यादव के साथ गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे आरोपी शैलेंद्र साहू को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
दरअसल, 25 अप्रैल की सुबह डायल 112 मुलमुला वाहन में ड्यूटी कर रहे आरक्षक पतिराम यादव को सूचना मिली थी कि व्यास नगर पामगढ़ में एक व्यक्ति अश्लील गाली गलौज कर रहा है। और जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसपर डायल 112 के आरक्षक मौके पर पहुंच कर आरोपी शैलेंद्र साहू को समझाइश दे रहे थे।
इस बीच आवेश में आकर शैलेंद्र साहू ने कहा कि तुम पुलिस वाले मेरा कुछ नहीं कर सकते हो और अश्लील गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगा वही आरक्षक से धक्का मुक्की करने लगा। वह पर उपस्थित अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो शैलेंद्र साहू वहां से भाग निकला।
पामगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस ने घटना के 25 दिन बाद आरोपी शैलेंद्र साहू को पकड़ा और घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।