कोरबा में आरकेटीसी कंपनी के गैरेज में काम करने वाले वेल्डर दिनेश बरेठ की मौत हो गई है। वह 12 मई को काम के दौरान गंभीर रूप से झुलस गए थे। दिनेश (31) को पहले कोरबा, फिर बिलासपुर और अंत में भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर का है। स्थानीय निवासी मनीष कुमार ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने दोनों बच्चों के लिए 15-15 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट की मांग की है। मृतक की बहन किरण ने बताया कि दिनेश अपनी बूढ़ी मां और दो बच्चों का एकमात्र सहारा था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उग्र आंदोलन की चेतावनी
जांजगीर चांपा के रहने वाले दिनेश काशी नगर कोरबा में रहकर कंपनी में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी दीपिका, 9 साल की बेटी खुशी और 6 साल का बेटा कुशल हैं। दिनेश की मौत की खबर सुनते ही तुलसी नगर और काशी नगर के लोग कंपनी दफ्तर पहुंच गए।
परिजनों ने कंपनी प्रबंधन से वार्ता की, लेकिन केवल आश्वासन मिला। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
जानकारी के मुताबिक, काशी नगर निवासी दिनेश कुमार बरेठ (31 वर्षीय) आरकेटीसी कंपनी में वेल्डर का काम करता है। शुक्रवार को वह एक ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक की वेल्डिंग कर रहा था, जिसमें थोड़ा डीजल बचा हुआ था। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से डीजल टैंक में जोरदार धमाका हुआ और दिनेश गंभीर रूप से झुलस गया।