सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर आईटीआई चौक के पास एक पुलिसकर्मी के साथ बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीट की है। मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो मारपीट में बदल गया। मारपीट में उन्हें चोंटे आई हैं। पुलिसकर्मी की शिकायत तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस से की। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी संजय लहरे (36) बाइक में सवार होकर अपने काम से कहीं जा रहे थे। एक बाइक पर सवार तीन लोगों के साथ उसकी पहले मामूली सी बात को लेकर बहस हुई, बहस इतनी बढ़ गई कि आरक्षक संजय लहरे की तीन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान राहगीरों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिसकर्मी संजय लहरों की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।