भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ग्लोबल आउटरीच के लिए आज दो सर्वदलीय डेलिगेशन विदेश के लिए रवाना हुए. इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से तीन के सदस्यों, सांसदों और पूर्व सांसदों को जानकारी दी. पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दुनिया के सामने रखने के लिए ये डेलिगेशन कई देशों की राजधानियों में जाएंगे.
– भारत के ऑपरेशन सिंदूर अभियान पर नौ सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी सांसद बृजलाल ने कहा, “हम जापान, कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया जाएंगे. हमारे साथ कुछ एक्सपर्ट्स भी जा रहे हैं. हम इस बात का पर्दाफाश करेंगे कि पाकिस्तान किस तरह से ‘आतंकिस्तान’ बन गया है. यह बहुत अहम है क्योंकि पाकिस्तान लगातार हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है.”
– दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, “हमारा डेलिगेशन जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और दक्षिण कोरिया का दौरा कर रहा है. सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि आतंकवाद पाकिस्तान की राजकीय नीति है. हम इसे दुनिया भर में उजागर करने जा रहे हैं. हम उनके लगातार परमाणु हमलों को भी खत्म करने जा रहे हैं. हम किसी भी आतंकवादी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं. हम दुनिया को सिंधु जल संधि के बारे में भी जानकारी देंगे.”
– ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच पर सांसदों के डेलिगेशन में शामिल सीपीआई-एम सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास जापान के लिए रवाना होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, “हमारा प्रतिनिधिमंडल जापान के लिए रवाना हो रहा है. यह भारत का संदेश देने के लिए एक सार्वजनिक-राजनयिक आउटरीच है कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए.”
#WATCH | CPI-M MP Dr John Brittas, who is a part of an MPs' delegation on Operation Sindoor outreach, arrives at the Delhi airport to depart for Japan
He says, "Our delegation is leaving for Japan. This is a public-diplomatic outreach to send across India's message that the… https://t.co/oocYfy6Kag pic.twitter.com/UgSYQIcu1k
— ANI (@ANI) May 21, 2025
– तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी और जेडीयू सांसद संजय झा एयरपोर्ट पहुंचे.
#WATCH | AITC National General Secretary & party's MP Abhishek Banerjee and BJP MP Dr Hemang Joshi leave from Delhi airport.
The leaders are part of the all-party delegation led by JDU MP Sanjay Kumar Jha, which will visit Japan, Indonesia, Malaysia, the Republic of Korea, and… pic.twitter.com/0YI2wEStgw
— ANI (@ANI) May 21, 2025
आज रवाना हो रहे 2 डेलिगेशन
संजय झा और श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में दो प्रतिनिधिमंडल आज रवाना हो रहे हैं. संजय झा का प्रतिनिधिमंडल सुबह 11.40 बजे जापान के लिए रवाना होगा, जबकि श्रीकांत शिंदे का प्रतिनिधिमंडल रात 9 बजे यूएई के लिए रवाना होगा. इसके अलावा, लोकसभा सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में डेलिगेशन कल यानी गुरुवार सुबह रवाना होगा.
सूत्रों के मुताबिक, विक्रम मिसरी ने कहा, “भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन वह अपनी सरजमीं पर किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और अपने ‘न्यू नॉर्मल’ तरीके के तहत जवाबी कार्रवाई करेगा.”
विदेश जा रहे नेताओं ने क्या कहा?
जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया में डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे जेडी(यू) लीडर संजय झा ने ब्रीफिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “ग्लोबल लीडर्स को उनका मैसेज होगा कि भारत ने तय कर लिया है कि अब बहुत हो गया.” उन्होंने कहा कि जब भी भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के उसके आश्वासन पर भरोसा किया है, तो पाकिस्तान ने बार-बार ऐसा व्यवहार किया है जैसे किसी चोर से अपने अपराध की जांच करने के लिए कहा गया हो.
संयुक्त अरब अमीरात और कई अफ्रीकी देशों में जाने के लिए तैयार डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि वे न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता के सुबूत पेश करेंगे और मानवता के खिलाफ अपराधों में उसकी भूमिका पर चर्चा करेंगे.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने साफ किया कि सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला भारत और पाकिस्तान द्वारा पारस्परिक रूप से लिया गया था, इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं थी. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले के दावे का खंडन किया.
ब्यौरा देने के लिए डोजियर…
सूत्रों के मुताबिक, डेलिगेसन के पास भारत में आतंकवाद फैलाने में पाकिस्तान की भूमिका का ब्यौरा देने वाले डोजियर भी होने की संभावना है, जिसका समर्थन मेजबान देशों को समझाने के मकसद से सुबूतों से किया जाएगा.
एक सूत्र ने बताया, “यह डोजियर संबंधित देश की ऑफिशियल लैंग्वेज में तैयार किया जा सकता है.” उन्होंने बताया कि विदेशी सांसदों और सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक से पहले दौरे पर आए सांसदों को अधिकारियों से एक और दौर की जानकारी मिलेगी.