घर का दरवाजा खुलते ही सिहरे लोग, ऐसी हालत में मिले मां और 2 बच्चे, फौरन पहुंची सतना पुलिस

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले में मां और 2 बच्चों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नजीराबाद इलाके के एक घर में 3 लोगों का शव मिला है. सभी को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है. चौथा शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घर का कमरा खोलते ही सभी को होश ही उड़ गए. सामने मां और 2 बच्चों की खून से लथपथ शव थे. रेलवे ट्रैक पर पुलिस को एक और बॉडी मिली है.

शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि रेलवे ट्रैक पर जिसकी बॉडी मिली है वो महिला का पति हो सकता है. माना जा रहा है कि पति ने ही अपनी पत्नी और दोनों को मौत के घाट उतार दिया. फिर खुद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे रही. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

किराए के मकान में रहता था परिवार

सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाका में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में खून से लथपथ तीन लाश देखी गई. मां और दो बेटों की निर्मम हत्या की गई थी. तीनों के सिर पर किसी वजनदार हथियार से हमला किया गया था. महिला और दोनों मासूमों का शव एक ही कमरे में मिला. कुछ ही देर बाद पास के ही रेलवे टैक पर एक और लाश पुलिस को मिली. इसकी शिनाख्त राकेश चौधरी के तौर पर हुई है.

पुलिस को शक है कि पति ने पहले पत्नी और दोनों बेटे की हत्या की. फिर रेलवे ट्रैक में जाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक ने कल ही मकान किराए पर लिया था और ठीक अगले दिन ये वारदात हुई. मृतक सतना में रहकर मजदूरी का काम किया करता था.

 

Advertisements
Advertisement