Left Banner
Right Banner

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: चेकिंग के दौरान पूर्व विधायक की कार को पुलिस ने किया सीज

Uttar Pradesh: बरेली में पुलिस ने मंगलवार को अवैध वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान अवैध वाहन से संचालित अवैध रूप से संचालित 31 वाहनों को सीज कर दिया गया. इसमें 28 बसे हैं बरेली में पुलिस ने मंगलवार को अभियान चला कर एक 31 अनाधिकृत वाहनों को सीज करने के बाद जप्त कर लिया. इसमें सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग की कार के साथ ही अनधिकृत रूप से दौड़ रही 28 बसे भी शामिल हैं, पीलीभीत बाईपास पर एक कार बाजार में खड़ी 150 कारों का चालान भी किया गया.

एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर मंगलवार को एसपी सिटी मानुष पारीक ,एसपी ट्रैफिक अकमल खान सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने सैटलाइट बस अड्डा और चौपाल के आसपास वाहन चेकिंग की पुलिस के मुताबिक अभियान के दौरान विधायक लिखी कार दिखी. कार में कोई विधायक मौजूद नहीं था पुलिस ने कार रोककर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि कार पूर्व विधायक सुल्तान की है कागजात पूरे ना होने पर पुलिस ने कार को सीज कर दिया, इसके अलावा विभिन्न मार्गों पर दौड़ रही 28 अनधिकृत बसों को भी सीज कर जप्त किया गया है.

पकड़ी गई बसे अनफिट थी इनमें कई की 15 साल में मियाद पूरी हो चुकी है कुछ बसों के चालकों के पास कागजात भी नहीं थे पीलीभीत बाईपास पर एक कार बाजार के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है यह सैकड़ो कारे खड़ी कर अतिक्रमण किया गया था पुलिस ने 150 कारों का चालान कर दिया.

Advertisements
Advertisement