Left Banner
Right Banner

Ratlam Crime News: गला दबाकर की थी महिला की हत्या, बेहोश होने पर शरीर से उतार लिए थे जेवर

रतलाम। ताल पुलिस ने महिला के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार

महिला द्वारा साथ मे रहने से मना करने व मुख्य आरोपित शंकरलाल मालवीय निवासी ग्राम खारवाखुर्दको उधार रुपये देने से मना करने पर शंकरलाल ने अपने भानेज ईश्वर के साथ मिलकर महिला हत्या की थी। इसके बाद शरीर से जेवर उतार कर शव बाइक पर ले जाकर कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित शंकरलाल व ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय की 42 वर्षीय राजूबाई पत्नी स्व. रामलाल मालवीय निवासी ग्राम रणायरा पीरखेडा थाना झारडा जिला उज्जैन 14 मई 2025 से लापता थी। उसका शव 17 मई को ग्राम खरवाखुर्द स्थित एक खेत के कुएं में मिला था। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा धारा 103(1),238 में प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार एसपी अमित कुमार द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एएसपी राकेश खाका एवं आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन तथा ताल थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम को जांच में पता चला कि मामले में संदेही 58 वर्षीय शंकरलाल मालवीय पुत्र भगीरथ मालवीय निवासी ग्राम खरवाखुर्द व उसका भानेज 38 वर्षीय ईश्वर मालवीय पुत्र कनीराम मालवीय निवासी ग्राम गुलबालोद शामिल हो सकते है। दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या का कुआं में फेंकना बताया।

चार साल से घर आती जाती थी

पुलिस के अनुसार शंकरलाल मालवीय और राजूबाई करीब 4 साल से एक दूसरे से परिचित थे तथा उनकी दोस्ती भी थी। राजू बाई शंकर लाल के घर आया-जाया करती थी । शंकर लाल ने राजू बाई को 80 हजार रुपए उधार भी दे रखे थे। राजूबाई 14 मई को शंकरलाल के खेत पर गई थी। वहां बनी झोपड़ी में वे आपस मे बातचीत कर रहे थे। तभी शंकरलाल ने राजूबाई से कहा था कि वह उसके साथ मे ही रहे। राजू बाई ने साथ रहने से मना कर दिया था। शंकरलाल ने उससे उधारी के रुपये भी मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। तब शंकरलाल ने धक्का देकर गला दबा दिया था। इससे वह अचेत हो गई थी इसके बाद ईश्वर ने पैर पकड कर राजूबाई के सोने चाँदी के आभुषण उतार लिए थे तथा उसका मोबाइल फोन भी ले लिया था। कुछ समय बाद शंकरलाल व ईश्वर ने बाइक से राजूबाई को ले जाकर कुएं में फेंक दिया था। आरोपितो के पास से चांदी के दो आंवले, एक चेन सोने का नाक का कांटा, टॉप्स, बाली, चांदी की अंगूठी आदि भी बरामद किए गए है।

Advertisements
Advertisement