महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक विजय वडेट्टीवार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सरकार को पारदर्शिता रखनी चाहिए और लोगों को सही जानकारी देनी चाहिए.
वडेट्टीवार ने कहा कि अगर कोई यह पूछता है कि युद्ध छोटा हुआ या बड़ा, कितना नुकसान हुआ, क्या अमेरिका के कहने पर हाथ मिलाया गया, तो इसमें गलत क्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन निर्मित 5 हजार से 15 हजार रुपये कीमत वाले ड्रोन भेजे गए, जिनका कोई बड़ा असर नहीं था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विधायक विजय वडेट्टीवार ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिया विवादित बयान
उनका कहना है कि उन ड्रोन को मार गिराने के लिए भारत ने 15 लाख रुपये की मिसाइल दागी. इस पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि राफेल विमान तक उड़ाकर इस्तेमाल किए गए.
यह पहला मौका नहीं है जब विजय वडेट्टीवार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाए हों. इससे पहले उन्होंने कहा था कि क्या आतंकी के पास किसी का धर्म पूछने का समय था. उनके इन बयानों को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हैं.
5 हजार से 15 हजार रुपये वाले ड्रोन को मारने के लिए लाखों की मिसाइल दागी
वडेट्टीवार ने कहा कि जनता को जानने का अधिकार है कि सरकार ने इस अभियान में क्या निर्णय लिए, कितना खर्च हुआ और उसका परिणाम क्या रहा. उन्होंने केंद्र सरकार से स्पष्ट जवाब देने की मांग की है