उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता विदाई के 24 घंटे के भीतर ही अपने जीजा के साथ फरार गई. दुल्हन के फरार होने की जानकारी होते ही ससुराल में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले में दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन पर पैसे और जेवरात लेकर भागने की आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की है.
हमीरपुर के बिवांर थानाक्षेत्र के एक युवक की बारात 17 मई को जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी और 18 मई को दुल्हन को विदा कराकर गांव लाया गया. बारात आने के बाद दिन में हाथा लगाने की रस्में और पूजा-पाठ हुई. 19 मई को भी कुछ रस्में संपन्न कराई गईं और इसी रात दुल्हन ने अपने जीजा को फोन कर घर बुला लिया और मौका देखकर फरार हो गई. 19 मई की रात जब दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए पान लगाने गया था, तभी जीजा दो अज्ञात साथियों के साथ घर आ पहुंचा और मौका देखकर वो दुल्हन को कार में बिठाकर ले गया.
रिश्तेदारों ने किया पीछा
दुल्हन को जीजा के साथ जाता देखकर दूल्हे के घर मे हंगामा शुरू हो गया. शादी में आए रिश्तेदारों ने कार का पीछा भी किया, लेकिन दुल्हन किसी के हाथ नही आई. फिर दूल्हे के परिजनों अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने पुलिस को दुल्हन के फरार हो जाने की जानकारी दी. दूल्हे के पिता ने बिवांर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की दुल्हन पांच लाख रुपए के गहने पहने हुई थी और वो अपने जीजा के साथ घर से चली गई है.
दुल्हन ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दुल्हन को उसके जीजा के घर से बरामद कर लिया और पूछताछ ले थाने लेकर आ गई.पूछताछ के दौरान दुल्हन ने ससुरालियों पर कम दहेज लाने का ताना देने का आरोप लगाने के साथ-साथ मारपीट करने की भी बात कही. जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन को उसकी बड़ी बहन के हवाले कर दिया है. वही इस मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय के अनुसार आरोपी जीजा से फोन पर बात उसे थाने में हाजिर होने को कहा है. दोनो पक्षों को साथ बैठकर पूरे मामले की जांच की जाएगी.